वल्र्ड कप की शुरूआत भी इन्ही दोनो टीमो के मध्य से हुई थी और अब समापन भी इन्दी दो टीमो के मध्य होगा।
भारत और इंगलैण्ड मे मध्य हुआ सेमीफाईनल बीना टोस के ही रद्द हो गया और पाॅइंट टेबल मे सबसे ऊपर होने की वजह से भारतीय महिला टीम को सेमीफाईनल मे विजयी घोषित किया गया वही आस्टेलिया ने साऊथ अफ्रिाका को डीएलएस मेथड मे हराकर फाईनल मे अपनी जगह पक्की की|
साऊथ अफ्रिका व आस्टेलिया के मध्य हुए सेमीफाईनल के कुछ राचक तथ्य
- आस्टेलिया की और से कप्तान मैग लैनिंग ने खेली शानदार पारी। 49 रन बनाकर रही नाबाद।
- दक्षिण अफ्रीका की और से लौरा वौलवार्ट ने नाबाद 41 रन की पारी खेली
लौरा वालवार्ट का प्रयास गया बेकार
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लौरा वालवार्ट ने काफी जोर लगाया और 41 रन बनाकर वह अंत तक नाबाद रहीं, लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं सकीं। उनके अलावा सुन लूस ने 21 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने दो विकेट लिए।
अब आस्टेलिया व भारत के मध्य होगा महिला टी-20 वल्र्ड कप का फाईनल
0 Comments