आस्टेलियन प्लेयर पैरी हुई वल्र्ड कप से बाहर। आस्टेलिया को फाईनल मे हो सकता है काफी बडा नुकसान

वल्ड़ कप मे चोटिल होने की वजह से हुई बाहर

आस्टेलिया का अन्तिम ग्रुप मैच न्यूजीलेंड के साथ मैलबर्न मे था जिस मैच मे पैरी ने एक बल्लेबाज को आऊट करते समय गिरने केी बजह से चैट लग गई।


आप को बता दे कि पैरी विश्व की सबे बेहतरीन महिला खिलाडियो मे गिनी जाती है।

पैरी ने अब तक विश्व कप मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है 

पहला मुकाबला: भारत बनाम आस्टेलिया विश्व कप का पहला मैच - इस मैच मे बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नही कर पाई परन्तु गेंद से एक विकेट जरूर लिया था।

दूसरा मुकाबला: इस मैच मे पैरी का कोई खास प्रदर्शन तो रही रहा गेंद से काफी किफायती साबित हुई। 

तीसरा मुकाबला: इस मैच मे पैरी ले बल्ले से 15 बोल मे 21 रन बनाये वही गेंद से 2 ओवर मे 15 रन देकर एक विकेट भी लिया।

तीसरे मैच के दौरान ही पैरी को चोट लगी थी जिस वजह से पैरी विश्व कप से बाहर हो गई।

Reactions