टेस्ट चैम्पियनशिप मे भारत का मिली लगातार दूसरी हार
भारत का न्यूजीलेंड का दौर कोई खास उम्मीद भरा नही रहा। भारत का यह दौरा न्यूजीलेंड से 24 जनवरी से आरम्भ हुआ था और टूर के शुरूआत मे ही भारत ने न्यूजीलेंड को 5-0 से हराया था। वही यह टी-20 सीरीज लगातार 2 बार टाई होने के बावजूद भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी।
भारत का शुरूआती दौरा काफी अच्छा रहा परन्तु टी-20 सीरीज के बाद मानो पनौटी सी लग गई थी। टी-20 सीरीज मे राहित शर्मा ने काफी निराश किया परन्तु श्रेयस अययर ने पहले मैच मे तुफानी पारी खेल कर वनडे मे काफी समय से चली आ रही चैथे स्थान के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर दी है।
न्यूजीलेंड के साथ ईडन पार्क में हुए पहले मुकाबले मे श्रैयस अयर ने 29 बाॅल मे 59 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे 5 चैके व 3 छक्के शामिल थे वही इस मैच मे श्रेयस अयर मैन आफ द मैच चुना गया।
भारत का शुरूआती दौरा काफी अच्छा रहा परन्तु टी-20 सीरीज के बाद मानो पनौटी सी लग गई थी। टी-20 सीरीज मे राहित शर्मा ने काफी निराश किया परन्तु श्रेयस अययर ने पहले मैच मे तुफानी पारी खेल कर वनडे मे काफी समय से चली आ रही चैथे स्थान के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर दी है।
न्यूजीलेंड के साथ ईडन पार्क में हुए पहले मुकाबले मे श्रैयस अयर ने 29 बाॅल मे 59 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे 5 चैके व 3 छक्के शामिल थे वही इस मैच मे श्रेयस अयर मैन आफ द मैच चुना गया।
Get connected with write